संरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण .. बुलडोजर की कार्यवाही शुरू , वन विभाग और राजस्व. पुलिस समेत संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रहे।
लोरमी – लोरमी वन विभाग के अन्तर्गत आने वाले खुड़िया वन परिक्षेत्र रेंज के कंसारी के बीट क्रमांक 1523 के लगभग 214 हेक्टेयर वन क्षेत्र पर वही के रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था
वही आज सुबह से वन विभाग और राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के साथ पुलिस के लगभग 500 संयुक्त बल द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा मौके पर वनविभाग के डीएफओ एस डीआईओ रेंजर और राजस्व विभाग में लोरमी एसडीएम तहसीलदार समेत पुलिस विभाग के एसडीओपी थाना प्रभारी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।
बताया जा रहा कि यहाँ अतिक्रमणकारियों ने एक प्रकार से फार्म हाउस के रूप में मकान का उपयोग किया जा रहा था। वनभूमि में अतिक्रमणकारियों ने बोर, कुआ निर्माण कर खेती किया जा रहा था। टीम ने बताया कि फसल को नुकसान नही पहुचाया जा रहा है। एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए संयुक्त टीम ने 214 एकड़ से 43 अतिक्रमणकारियों से बेदखल कार्यवाही किया जा रहा है। अतिक्रमित भूमि से मलबे को हटाने तीन एक्सीवेटर एवं 6 ट्रेक्टर लगाए गए है, प्रशासन की 150 से अधिक संयुक्त टीम सख्त रुख अपनाकर कार्यवाही करने स्थल पर जुटी है।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा एनजीटी के आदेश एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में कन्सरी कक्ष क्रमांक 1523 में 212 एकड़ वन भूमि से 43 बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है। मकान को जमीदोज एवं मेढ, फेसिंग तार को हटाकर फसलों को क्षति नही पहुचाई जा रही है।