पूजा पाठमुंगेलीलोरमी

मातारानी का भक्ति गीतों के साथ हुआ स्वागत, कटनी से आये कलाकारों ने किया अदभुत झांकी की प्रस्तुति, काफी संख्या में नगरवासी, महिलाएं रही उपस्थित

मातारानी का भक्ति गीतों के साथ हुआ स्वागत, कटनी से आये कलाकारों ने किया अदभुत झांकी की प्रस्तुति, काफी संख्या में नगरवासी, महिलाएं रही उपस्थित

लोरमी – माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राऊंड के द्वारा केदारनाथ जी मंदिर के आकार का आकर्षक पंडाल के साथ विधि विधान से माँ दुर्गा जी का स्थापना कर पूजा अर्चना किया जायेगा। माँ जग जननी दुर्गोत्सव थाना ग्राउंड समिति के द्वारा एक दिन पूर्व माँ दुर्गा जी की प्रतिमा लाकर सुसज्जित किया जाएगा माता रानी का आगमन बिलासपुर से सड़क मार्ग से हुआ जिसमें पहली बार मातारानी आगमन का भव्य स्वागत किया गया स्वागत को भव्य रूप देने एडीसी ग्रुप कटनी मध्यप्रदेश से कलाकारों को पहली बार लोरमी बुलाया गया जिसमे दुर्गा, काली, हनुमान, शंकर जी के जीवंत झांकी भक्ति गीतों में एक से बढ़कर एक अद्भुत झांकी कला की प्रस्तुति दिए झांकी फव्वारा चौक, मुंगेली चौक से होकर थाना ग्राउंड पंडाल जाकर समापन हुआ। मातारानी के स्वागत में समिति के सदस्यों के साथ नगरवासी व काफी संख्या में महिलाओं में मातारानी का स्वागत किया जय माता दी घोष से पूरा नगर गूँजमान रहा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles