सरस्वती शिशु मंदिर के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा हेतु चयन
विद्या भारती शिक्षा संस्थान के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय (राष्ट्रीय) शतरंज स्पर्धा का आयोजन दिनांक 01 से 05 अक्टूबर तक बिहार के पटना में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लोरमी स. शिशु मंदिर विद्यालय से किशोर वर्ग बहनों में सृष्टि गुप्ता, जिज्ञासा बंजारे, चंद्रप्रभा साहू एवं सृष्टि तिवारी का चयन हुआ है। टीम के कोच श्री ओमप्रकाश वंदे ने बताया कि टीम ने डोंगरगढ़ में आयोजित क्षेत्र स्तरीय शतरंज स्पर्धा जो कि 15 से 18 सितम्बर को आयोजित हुई थी उसमे मध्यप्रदेश से आई हुई तीन प्रान्तों मालवा, कहाकौशल एवं मध्यभारत की टीमो को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय (अखिल भारतीय) शतरंज स्पर्धा हेतु हुआ है। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री वैभव पांडे, प्राचार्य श्री रामप्रसाद राठौर, प्रधानाचार्य श्री मनहरण राठौर सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदियों ने शुभकामनाएं दी है।