विधायक कार्यालय के शुभारंभ में शामिल होंगे साव
लोरमी। लोरमी विधायक एवं छग शासन उपमुख्यमंत्री अरूण साव एक जुलाई को मुंगेली और लोरमी विधानसभा प्रवास पर रहेंगे। वे प्रातः दस बजे मुंगेली में नवीन आपराधिक कानूनों के विषय में जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रातः 11 बजकर 10 मिनट पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़खाम्ही में आयोजित विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 12 बजे नगर के रानीगांव में नव निर्मित विधायक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा यही लोरमी विधानसभा के आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे श्रीराम सेवा समिति द्वारा गुरूद्वारा भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होंगे तथा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे। रक्तदान शिविर के आयोजन प्रमुख मुकेश जायसवाल ने बताया कि ब्लड बैंक जिला मुंगेली के विशेष सहयोग से यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है।