लोरमी
आज जिला औषधि विक्रेता संघ की उपस्थिति में लोरमी नगर अध्यक्ष निर्वाचित—
लोरमी- आज जिला औषधि विक्रेता संघ की उपस्थिति में लोरमी नगर अध्यक्ष के लिए मिंटू छाबड़ा, कोषाध्यक्ष- अवधेश राजपूत, सचिव- मुकेश कश्यप संरक्षक राजेन्द्र तिवारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। बैठक में राजेन्द्र साहू,राजेश साहू,जीवन साहू, रवि शर्मा,अशोक जायसवाल, जितेंद्र साहू, इंद्रमणि राजपूत गोपाल अग्रवाल, गजेंद्र जायसवाल,अश्वनी अग्रवाल,रमेश राजपूत, आदि केमिस्ट साथी गण उपस्थित रहे।।