मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम फरहदा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल
मुंगेली, 13 जून 2024// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुंगेली विकासखंड के ग्राम फरहदा में 14 जून को भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय 14 जून को प्रातः 11.05 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.40 बजे ग्राम फरहदा पहुंचेंगे और प्रातः 11.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12.50 बजे फरहदा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।