लोरमीशनि जयंती, वट सावित्री अमावस्या

छत्तीसगढ के प्रसिद्ध शनि मंदिर गौरकापा में शनि जयंती पर उमड़ा लोगो का जनसैलाब

छत्तीसगढ के प्रसिद्ध शनि मंदिर गौरकापा में शनि जयंती पर उमड़ा लोगो का जनसैलाब

श्री शनि देव

मुंगेली जिला समीपस्थ क्षेत्र व कबीरधाम (कवर्धा )जिले में, जो कि लोरमी पंडरिया रोड पर चिल्फी से 10 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध गौरकापा स्थित शनि मंदिर है जहां आज शनि देव जन्मोत्सव के अवसर पर गौरकापा शनि धाम में लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा , लोगो की विशेष आस्था का केंद्र है यहां प्राचीन शिव मंदिर और माता जगदम्बा का भी मंदिर है

माता जगदम्बा का मंदिर


गौरकापा,आज की भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगो में भगवान शनि देव के प्रति कितनी आस्था है आज शनि धाम गौरकापा में लाखो की संख्या में लोगों की भीड़ शनि देव दर्शन के लिए गौरकापा पहुंचे और शनि देव के दर्शन किए,और मंदिर में गुरुदेव महंत श्री श्री 108 श्री विवेक गिरी जी के सानिध्य में समस्त कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं , और मंदिर का संचालन और व्यवस्था भी उन्हीं के द्वारा देखा जा रहा है,और श्रद्धालु उनके दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं।।

उमड़ा जन सैलाब
श्रद्धालु गुरमीत सलूजा

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles