गांधी जयंती पर स्काउट के द्वारा मुक्तिधाम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा
इस अनूठे आयोजन में लोग मौजूद रहे
सभा के बाद सदस्यों ने किया मुक्तिधाम में श्रमदान
लोरमी – भारत स्काउट्स एंड गाइडस परिवार लोरमी के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन मुक्तिधाम लोरमी में किया गया। इसके बाद मुक्तिधाम सेवा समिति , स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना का आरंभ अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रार्थना के दौरान हिंदू समाज से चंद्रकांत राजू दुबे, सिक्ख समाज से जतिन सलूजा, मुस्लिम समाज से मोहम्मद शमीम खान एवं ईसाई समाज से पादरी कुलदीप मौजूद रहे। सभी धर्म का प्रार्थना भी किया गया। विश्व हिंदू परिषद के अशोक तिवारी ने कहा कि सभी धर्म का सम्मान करते हुए हमें एकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। बीईओ राजपूत ने कहा कि स्काउटू परिवार का मुक्तिधाम में ऐसा आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक है। शैलेंद्र सलूजा ने कहा कि सर्वधर्म प्रार्थना से मन को शांति मिलती है। पत्रकार प्रशांत शर्मा ने कहा कि हरियाली भरे माहौल में यह आयोजन आने वाले पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। कार्यक्रम को अशोक साहू, सुरेश श्रीवास, सोहन डड़सेना सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर अमित गुप्ता एवं आभार व्यक्त मुक्तिधाम समिति के संयोजक शरद कुमार डड़सेना ने किया। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद उपस्थित अतिथि, मुक्तिधाम सेवा समिति, स्काउट परिवार के द्वारा मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान अशोक शर्मा, पवन अग्रवाल, कृष्णा जायसवाल, प्रशांत शर्मा, शैलेंद्र सलुजा, यतीन्द्र खत्री, सुजीत वर्मा, बालमुकुंद वैष्णव , अशोक साहू, सुरेश श्रीवास, सुशील यादव, भूपेंद्र ठाकुर, लक्ष्मी गुप्ता, सोहन डड़सेना, जितेंद्र पाठक, नरोत्तम राजपूत, विनय साहू, नर्मदा कश्यप, कमलेश श्रीवास, परमेश्वर वैष्णव, पबंटी खत्री, नन्दलाल खत्री, अंकित मौर्य, दिलीप जायसवाल, भूपेश टंडन, सोनू कश्यप, तीरथराम कश्यप, सुरेश कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।