चोरीछत्तीसगढ़पुलिसमुंगेलीसरगांव

भीख मांगते हुए चकमा देकर सोने का चैन चोरी करने वाली महिलाओं का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

थाना -सरगांव

➡️नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना सरगांव की कार्यवाही

➡️भीख मांगते हुए चकमा देकर सोने का चैन चोरी करने वाली महिलाओं का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

➡️बलौदाबाजार से मुंगेली, बिलासपुर आकर ऑटो में घूम-घूम करते थे रेकी और देते थे घटना को अंजाम

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सरगांव अंतर्गत प्रार्थी शत्रुहन सिंह निवासी टिकैत पेंड्री जो अपने गाँव मे हार्डवेयर की दुकान चलाता है उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.09.2024 के सुबह वह अपने दुकान के सामने साफ सफाई व रोड में पानी डाल रहा था. उसी दौरान तीन-चार महिला प्रार्थी के दुकान के पास जाकर ताली बजाकर पैसे दो कहने लगे और मांगने लगे और इसी दौरान प्रार्थी के पीठ, गर्दन को एक महिला छूने जैसा करते हुए बातचीत कर पैसा मांग किये, तो प्रार्थी बोहनी नहीं हुआ है, कहकर अपने पड़ोसी दुकानदार राकेश ध्रुव को बुलवाकर उस महिला को 50 रूपये दिलवाया, जिस पर महिलाएँ वहाँ से चली गई। कुछ देर बाद प्रार्थी अपने गले में पहने सोने की चैन,

वजन करीबन 19.940 ग्राम, कीमती 1,23,000/- उसके गले मे नही था जो काफी खोजबीन बाद उसे आभास हुआ कि उक्त अज्ञात महिला, जो प्रार्थी के पीठ, गर्दन को छू रही थी, वही महिला चोरी कर अपने साथी अन्य महिलाओं के साथ भाग गई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध धारा सदर 303(2) बीएनएस के तहत् थाना सरगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कार्यवाही के दौरान थाना सरगांव के निम्नांकित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आस पास से घटना के संबंद्ध में जानकारी एकत्र कर व अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में संलिप्त भाठापारा जिला बलौदाबाजार के चार महिला संदेही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया पूछताछ करने पर उक्त महिला आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित करना बतायी और उनके निशानदेही पर मेमोरेण्डम के आधार पर प्रार्थी के सोने का चैन 19.940 ग्राम बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में संलिप्त महिला आरोपियान- (1)नीरा सांवरा पति देवकुमार उम्र 35 साल,(2) सुमित्रा सांवरा पति बीनू उम्र 40 साल, (3)ललिता पति राम उम्र 35 साल, (4)मानकी पति देउवा उम्र 32 साल सभी साकिनान भाठापारा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 25.09.2024 को गिरफ्तार किया गया,

जिन्हें न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजी जाती है। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली श्री भोजराम पटेल जी के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री पंकज पटेल जी के निर्देशन व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरगांव श्री डी. के. सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि अजय चौरसिया, सउनि मधुकर रात्रे प्रधान आरक्षक अशोक कौशिक, आरक्षक 159 राहुल यादव, आरक्षक 388 भंवर लाल आरक्षक 103 पंकज निर्णजक, महिला आरक्षक 395 प्रतिमा द्वारा की गई।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles