छत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमीवन विभाग

एक्सपर्ट शियार पकड़ने लगाएंगे वनक्षेत्र के सटे गाँव मे पिंजड़ा.. घायलों को रेबीज इंजेक्शन लगवाने विभाग की पहल..

एक्सपर्ट शियार पकड़ने लगाएंगे वनक्षेत्र के सटे गाँव मे पिंजड़ा.. घायलों को रेबीज इंजेक्शन लगवाने विभाग की पहल..
दुल्लापुर में तीन ग्रामीणों के ऊपर हमला..

लोरमी-शियार के हमला जारी है!
ग्राम दुल्लापुर में एक 20 वर्षीय युवक सहित तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया है। विभाग स्थिति को देखते हुए सोमवार को पशु चिकित्सक एक्सपर्ट की मदद से हादसे क्षेत्र में पिंजड़ा लगवायेगी।
घायल ग्रामीणों को 50 बिस्तर अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मदद से वनविभाग ने रेबीज इंजेक्शन लगवा रहा है। गाँव मे मुनादी कर छोटे बच्चे को घर मे रखने एवं लोगो को सतर्कता बरतने हिदायत दिया जा रहा।

खुड़िया वनक्षेत्र में शियार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है,ग्राम दुल्लापुर में आकाश मार्को जब तड़के सुबह अपने खेत की जा रहा था,उसी दौरान शियार ने युवक के ऊपर हमला कर घायल कर दिया है। इसके अलावा ग्राम दुल्लापुर दो अन्य ग्रामीण के ऊपर शियार के हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसको अस्पताल में उपचार करवाने विभाग पहल किया है।

वनविभाग ने बताया कि ग्राम खुड़िया,कारिदोंगरी, दरवाजा में शनिवार, रविवार को संध्याकाल बाईक से मुनादी करवाकर शियार से सतर्क रहने एवं छोटे बच्चे को घर मे रखने की हिदायत दे रहें है।
विभाग ने गस्ती दल का गठन कर देर रात तक वनाचंल के सटे ग्राम के नजदीक कारिदोंगरी क्षेत्र में शियार के झुंड का तस्दीक किया। टीम ने शियार 12-13 की संख्या में देखा , लेकिन इनके द्वारा हमला की पुष्टि नही किया है।
इधर विभाग सोमवार को पशु चिकित्सक डॉ चंदन पूरी टीम के खुड़िया वनक्षेत्र पहुँचेगे। वन विभाग उनकी मदद से चिह्नकित स्थलों मे पिंजड़ा लगाकर हमलावर शियार को पकड़ने की कोशिश करेंगे।
विभाग ने बताया कि अभी तक 8 ग्रामीणों के ऊपर शियार ने हमला करने की पुष्टि किया है,जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगवाया जा रहा है,जिससे मरीज के स्वास्थ्य में बुरा असर नही पड़े।
शियार एक शेड्यूल फर्स्ट का मांसाहारी जानवर होने के कारण कुत्ते को काटने पर लगने वाला इंजेक्शन का खुराक लगाया जा रहा है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि आठ ग्रामीणों को शियार ने हमला कर घायलों को 50 बिस्तर में रैबीज का इंजेक्शन विभाग ने लगवाया है।शियार कि एक्टिविटी पर विभाग की नजर है।
वनविभाग सामान्य एसडीओ दशांश सूर्यवँशी ने बताया कि शियार को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट पशु चिकित्सक डॉ चंदन के मदद से गाँव मे पिंजड़े लगाया जायेगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles