सियार ने आठ ग्रामीणों को किया घायल..
खुड़िया,दरवाजा ,कारिडोंगरी में (शियार) का आतंक…
लोरमी- 21 सितंबर ग्राम खुड़िया,दरवाजा,कारिडोंगरी में विगत दो दिनों में आठ ग्रामीणों को शियार ने घायल किया है। शाम ढलते ही शियार माँद से बाहर आकर शिकार की तलाश में घुमते है।
खुड़िया वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरवाजा में विगत दो दिन से शियारो का आतंक से ग्रामीण भय व्याप्त है।ग्राम दरवाजा निवासी लालू खां पिता नत्थू अली ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी को आवेदन देकर गाँव मे शियार के आतंक से मुक्ति दिलाने एवं अपने घायल होने की सूचना दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दरवाजा में मनियारी नदी के पास ईट बनाने वालों को गुरुवार रात के यहां शियार घुसकर घायल कर दिया।करीडोगरी में श्याम लाला पटेल के साथ परिवार 3 सदस्यों को घायल को किया। ग्राम दरवाजा भुवन पाटले, खुड़िया में धुधा साहू को शुक्रवार की सुबह की घटना किसान खेत घुमने गया था,उसी दौरान तब शियार ने हमला कर दिया।
कारिडोंगरी बीट कक्ष क्रमांक 495 के नजदीक टोपियाडीह जंगल के पास 80 वर्षीय मेघईया पति इतवारी पटेल बुजुर्ग महिला शुक्रवार देर रात 1 बजे लघुशंका करने अपने घर के बाड़ी में गई थी,पीछे से दो शियार ने हमला कर घायल कर दिया,बुजुर्ग महिला की आवाज सुनकर पोता 14 वर्षीय दयाराम छुड़ाने गया तो उसके भी पैर एवं हाथ को काट दिया। कैसे भी करके शियार को भगाने एवं जान बचाने में कामयाब हुये। बताया जा रहा है,शियार झुंड में रहकर शिकार करते है। बुजुर्ग महिला एवं युवक के ऊपर दो शियार एक साथ हमला किया था। दोनो ने 50 बिस्तर में प्राथमिक उपचार करवाया है।
ज्ञात हो कि शियार प्रजाति शेड्यूल फर्स्ट क्लास के वाइल्डलाइफ है,जो जंगली जानवर खेतो में माँद एवं नजदीक जंगल मे दिन में छुपकर रहते है,जिनकी आकृति कुत्ते के आकार का होता है। जब शियार नजदीक आता है,तो लोगो को कुत्ता जैसे ही दिखने के कारण समझ मे नही आता है। ऐसे में ग्रामीण एवं छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग को आसानी से अपना शिकार बना सकते है। वनविभाग ने बताया कि यह 6 से आठ की संख्या में झुंड में रहकर रात में शिकार करते है।
इसके चलते गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है,की शियार को पकड़ने की मांग कर रहे है,ताकि बड़े हादसे से बच सके। शियार के आतंक बढ़ते जा रहा है,ये वनविभाग जांच कर रही है,लेकिन ये शर्मिला जानवर कैसे ग्रामीणों को शिकार बना रहा है?ये ग्रामीणों एवं विभाग को अचंभित कर रहा है।
खुड़िया वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि दरवाजा के ग्रामीण को शियार द्वारा काटने की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच किया जा रहा है। गांव में मुनादी करवाकर शियार से सतर्क रहने हिदायत दी जायेगी।