श्री राम जी के ननिहाल का पौधा रोपित हुआ श्री राम जन्मभूमि में
जिस दिन से सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा श्री राम जन्म भूमि एवं मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ,तब से ही श्री राम जी की ननिहाल छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल था और तभी से ही हमारी पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार छत्तीसगढ़ हमारे मन में अभिलाषा थी और निरंतर भगवान अयोध्या नाथ से प्रार्थना कर रहे थे कि जब मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो तो पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार के दहिमन रोपण संरक्षण अभियान के तहत श्री राम मंदिर परिसर में दहिमन का पौधा लगाएं। निरंतर इसके लिए प्रार्थना व प्रयास करते भगवान की असीम कृपा हुई और आज हम पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार सहित श्री राम जन्मभूमि में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी महाराज के दर्शन के लिए उपस्थित हुए। हनुमानगढ़ी में आंजनेय श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन उपरांत दाहिमान का एक पौधा समर्पित किया गया। हनुमानगढ़ी में उक्त पौधे के रोपण की उपयुक्त व्यवस्था व जगह की अनुपलब्धता के कारण रोपण की जिम्मेदारी सहित आंजनेय के ही प्रतिनिधि आदरणीय श्री अंजनी कुमार त्रिपाठी जी महाराज को उक्त पौधा समर्पित किया गया। राघव दर्शनोपरांत श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र एवं ट्रस्ट के प्रमुख आदरणीय डॉ.श्री अनिल मिश्रा जी से निवेदन किया गया। पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार छत्तीसगढ़ के निवेदन पर वे सहर्ष श्री राम जन्मभूमि में दहिमन पौधा रोपण करवाने के लिए तैयार हुए। उन्होंने मंदिर निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रमुख ठेकेदार को तुरंत कार्यालय में बुलवाया तथा दहिमन के पौधों को सुरक्षित रोपण हेतु निर्देशित किया।परिणामस्वरुप दहिमन पौधे का रोपण श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में किया गया। मंदिर परिसर में बंदरों का उत्पात अधिक है,इसलिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को यह भी आदेशित किया गया है कि येन केन किसी भी प्रकार से दहिमन का पौधा जाली आदि से पूर्णतया सुरक्षित रखा जाए ताकि बंदर इन पौधों तक ना पहुंच सकें और हमारे द्वारा भगवान श्री राम जी के श्री चरणों में समर्पित चारों पौधे चारों दिशाओं में व्यवस्थित सुरक्षित तरीके से रोपित हों। इसी क्रम में कार सेवक पुरम में भी दहिमन का एक पौधा रोपित करने के उद्देश्य से कार्यालय में संपर्क करने पर किन्ही कारणों से पूज्य चरण श्री चंपत राय जी बाहर प्रवास पर थे।इस दौरान कार सेवक पुरम की कार्यालय की व्यवस्था प्रमुख विहिप केंद्रीय संरक्षक मा- पुरुषोत्तम नारायण सिंह जी सह प्रभारी उमेश पोरवाल जी के पुनीत कर कमलों में दहिमन पौधा समर्पित किया गया। पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार छत्तीसगढ़ के दुर्लभ एवं विलुप्तप्राय वनस्पतियों के रोपण संरक्षण एवं संवर्धन के क्रम में श्री राम जन्मभूमि के साथ ही काशी विश्वनाथ परिसर बनारस,कार सेवकपुरम, हनुमानगढ़ी अयोध्या तथा चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में भी दहीमन के पौधे का रोपण किया गया।