खेलछत्तीसगढ़बिलासपुरमुंगेलीलोरमी

राज्य शालेय बॉक्सिंग में खिलाड़ियो का उत्कृष्ट प्रदर्शन , जीते 3 रजत व 2 कांस्य पदक

राज्य शालेय बॉक्सिंग में खिलाड़ियो का उत्कृष्ट प्रदर्शन , जीते 3 रजत व 2 कांस्य पदक

लोरमी – 24 वी राज्य शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन जे. आर.डी. सेजस स्कूल दुर्ग में दिनाँक 10 सितंबर से 13 सितंबर तक किया गया । प्रतियोगिता में लोरमी विकासखंड से 9 खिलाड़ियों ने बिलासपुर जोन की टीम में अपना स्थान बनाया था। बालक वर्ग में 14 वर्ष में 36 किलो वजन वर्ग में जय जय राम ने रजत पदक , 19 वर्ष बालक 48 किलो वजन वर्ग में निखिल कुर्रे ने रजत पदक , 81 किलो वजन वर्ग में विकास कुमार ने रजत पदक , 14 वर्ष बालक में 50 किलो वजन वर्ग में सुनील कुमार ने कांस्य पदक , 17 वर्ष बालक में 50 किलो वजन वर्ग में गेंदलाल साहू ने कांस्य पदक जीता ।
अन्य खिलाड़ियो में 14 वर्ष बालक 34 किलो वजन वर्ग में विकास साहू ने चतुर्थ स्थान , 17 वर्ष बालक 54 किलो वजन वर्ग में उमेश गिरी ने चतुर्थ स्थान ,19 वर्ष बालक 51 किलो वजन वर्ग में कमलेश्वर ने चतुर्थ स्थान , 91 किलो वजन वर्ग में बीरेंद्र कुमार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियो के शानदार प्रदर्शन से बिलासपुर संभाग की 14 वर्ष , 17 वर्ष ,19 वर्ष बालक की सभी टीमो ने ओवरआल उपविजेता का खिताब हासिल किया । सभी खिलाडी शा. उ. माध्य. विद्यालय गोंड़खामही के विद्यार्थी हैं , इनके प्रशिक्षक राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुबोध कुमार सिंह हैं ।

खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी. एस. राजपूत , विद्यालय प्राचार्य सुरेश शुक्ला , श्रीमती वर्षा ठाकुर , विनय साहू ,गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा , विजय अग्रवाल , युगल राजपूत , वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी ,ओमप्रकाश वन्दे , मुकेश राठौर, सूर्यकान्त शर्मा ने बधाईया एवम उज्जवल भविष्य की कामना की ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles