लोरमी वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही एक लाख की 65 नग सिलपट & पल्ला सागौन प्रजाति के इमारती लकड़ी बरामद
आरोपी के खिलाफ कार्यवाही|
- लोरमी 14 सितंबर वन विभाग ने ग्राम खुर्सी कोदवा में दबिश देकर टीम ने आरोपी के निवास से सागौन प्रजाति के सिलपट एवं पल्ला कुल 62 नग 0.749 घन मीटर ईमारती लकड़ी जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि 14 सितंबर को ग्राम खुर्सीकोदवा में उप वनमण्डलाधिकारी दसांस सूर्यवंशी की सर्च वारंट पर ग्राम ख़ुर्शीकोदवा निवासी रामकृष्ण 32 वर्ष पिता ध्रुवा वैष्णव के निवास दबिश देकर संग्रहित सागौन प्रजाति के ईमारती लकड़ी जप्त किया गया।
वनविभाग ने पीओआर क्रमांक 12787/03 भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत कार्यवाही किया गया।
जब वनविभाग का दस्ता गाँव पहुँचकर आरोपी के निवास में सर्च किया तो सौगान के सिलपट देखकर अचंभित रह गए। एक बाद एक जखीरा निकला। जब विभाग ने पिकअप में लोड किया तो एक गाड़ी लकड़ी निकला।
टीम ने बताया कि आरोपी के निवास से 11- नग बीट सिलपट, 51 – नग पल्ला सहित कुल 62 नग जो 0.749 घन मीटर विभाग ने दर्ज किया है। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 1 लाख आंकलन किया गया है।
कार्यवाही में वनपाल नन्दलाल गहरवार, राजेश पाटले, समेलाल जायसवाल, ललित बंजारे, उदेराम राजपूत , नीलेश सोनकर, तितरा सिंह मरकाम, महिला वनरक्षक सावित्री राजपूत सहित विभाग के चौकीदार कर्मचारी सामिल रहे।
रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि एसडीओ के सर्च वारंट पर आरोपी के निवास में दबिश देकर 0.749 घन मीटर सागौन ईमारती लकड़ी बरामद कर कार्यवाही किया गया।