छत्तीसगढ़मुंगेलीसरगांव

शिविर में हो रहा समस्याओं का निराकरण – विधायक धरमलाल कौशिक

शिविर में हो रहा समस्याओं का निराकरण – वि०धरमलाल

ब्यूरो -तरुण अग्रवाल

नगर पंचायत सरगांव में शासन के मंशा अनुरुप आम जनों के हितार्थ स्थानीन सुविधाओं को सुलभ तरीके से जनमानस में पहुँचाने दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं के निराकरण एवं उनके मांगो की पूर्ति के दृष्टिकोण से आज दिनांक 02/08/2024 को नगर पंचायत सरगांव के कुर्मी समाज सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 05, 06.07 के लिए जनसमस्या पखवाडा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें नगरीय प्रशासन विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग, एवं शहरी सभ्यता के सेवा प्रदान करने वाले शासन के अन्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी आम जनता के मांग एवं शिकायत के निवारण हेतु उपस्थित हुये। जिसमें अभी तक कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 61 मांग एवं 16 शिकायत प्राप्त हुए। जिनमें से शिविर स्थल पर ही 04 मांगों का निराकरण किया गया शेष आवेदन शासन को विभागों के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसका निराकरण की कार्यवाही शीघ्र होना बताया गया। इस जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में आज बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सम्माननीय विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री धरमलाल कौशिक जी मुख्य अतिथि शामिल हुए जिनके द्वारा स्थानीन लोगो के मांगो एवं समस्यों को सुनते हुए तत्कालीक रुप से 02 सामुदायिक भवनों के प्रथम तल के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 5-5 लाख रुपये एवं प्राचीन मों घुमेश्वरी मंदिर प्रागढ़ में शेड लगाये जाने हेतु राशि की घोषणा की गई। इसके लिए स्थानीन लोगो के द्वारा माननीय विधायक का आभार व्यक्त किया गया। जनसमस्या पखवाडा में वार्ड क्रमांक 03 निवासी सुखनी पिता गरीबा द्वारा ट्राई सायकल के मांग को तत्काल पूर्ति करते हुए ट्रायसायकल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की इसी कड़ी में पार्षद निधि से डस्टबीन का वितरण किया गया। इसके पश्चात् कार्यालय प्रागंण में एक पेड माँ के नाम के आशय से वृहद वृक्षारोपण हुआ। कार्यक्रम में नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष श्री परमानंद साहू, पार्षद श्री रामकुमार कौशिक, पार्षद श्री पंकज वर्मा, एवं संगठन के पदाधिकारी श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री कैलाश सिंह ठाकुर, श्री रणजीत सिंह हूरा, श्री पोषण यादव, श्री रामजुडावन साहू, श्री राजकुमार साहू, श्री विष्णु राजपूत, श्री रिजवान हक, श्री मनीष साहू ,श्री तरुण अग्रवाल, श्री उदित साहू, श्री निखिल कौशिक, महिला मोर्चा से श्रीमति सविता कौशिक, श्रीमति जमुना पाडे. श्रीमति शबाना जबीन, श्रीमति पूर्णिमा ध्रुव, श्रीमति नंदनी साहू एवं तहसीलदार सरगांव शशि नायक, सीएमओ घनश्याम शर्मा व शासन के विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles