भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली का समीक्षा बैठक आज राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने समस्त स्काउटर गाइडर को जिला में स्काउटिंग की गतिविधियों को बढ़ाने और प्रत्येक विद्यालयों में कब बुलबुल,स्काउट गाइड,रोवर रेंजर दल संचालित हो तथा अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ें, सक्रियता आए इस ओर भी कसावट लाने के लिए जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किए।
बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी, डी एस राजपूत,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरिया श्री पी. एस. बेदी जिला संघ सदस्य श्री जेठमल कोटड़िया जी, पी. एम. श्री दाउपारा स्कूल प्राचार्य डॉ. आई. पी. यादव जी वरिष्ठ स्काउटर श्री राजेन्द्र दिवाकर जी जिला सचिव श्री आकाश परिहार , डी ओ सी गाइड रोहिणी ठाकुर डी. ओ. सी.मोरजध्वज सप्रे डी. टी. सी. श्री अमित गुप्ता , प्रीति खालसा सहित जिला के अन्य पदाधिकारी, स्काउटर, गाइडर उपस्थित रहे।