हनुमानगढ़ी आश्रम कुरुवार में रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न। टेगनमाड़ा से एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कुरुवार की पहाड़ी में स्थित हनुमानगढ़ी आश्रम इस क्षेत्र पर आस्था का केंद्र बना हुआ है ।श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी की पावन चरण धूलि से तीर्थ बना यह आश्रम अति ही सुंदर एवं रमणिय जगह है। यह आश्रम प्रकृति की गोद में बसा बहुत सुंदर मनमोहक दृश्यो से घिरा हुआ है।सावन के पवित्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी के पावन तिथि को, श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के पावन सानिध्य मे पंचम वर्ष रूद्राभिषेक कार्यक्रम हनुमानगढ़ी आश्रम में संपन्न किया गया ।हनुमानगढ़ी आश्रम जो की एक शाखा के रूप में श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के द्वारा संचालित किया जा रहा है। आज श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के परम सानिध्य में सभी आश्रमो की भांति यहाँ भी भगवान भोलेनाथ जी की रुद्राभिषेक किया गया। श्रावण मास में रुद्राभिषेक का एक विशेष महत्त्व है,पूज्य स्वामी जी के करकमलों द्वारा विधि पूर्वक पूजन एवं अभिषेक कर कार्यक्रम संपन्न किया गया। बताया गया की हनुमानगढ़ी आश्रम में प्रतिवर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।इस कार्यक्रम में बहुत ही दूर दूर से श्रद्धालु भक्तजन इस आश्रम में पहुंचते है। रुद्रीपाठ व पूजन पश्चात भंडारा एवं भजन संगीत का भी आयोजन किया गया। जिसमेें धनमान सिंह पैकरा,गजराज सिंह पैकरा,नंदकन्हैया यादव,रामायण पैकरा,रजनी पैकरा,महेन्द्र मिश्रा,विजय मिश्रा,संतोष पैकरा,कन्हैया गन्धर्व,हरी ओम,विश्राम यादव,मोतीलाल साहू,ज्ञानचंद शर्मा,आदि श्रद्धालु भक्त सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जवाब जरूर दे
Loading ...