उपमुख्यमंत्रीछत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमी

लोरमी- राष्ट्रीय डार्ट स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ टीम हुई रवाना,राष्ट्रीय रैंकिंग डार्ट्स चैंपियनशीप 2024 का आयोजन

शालिनी ध्रुव को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद साव जी द्वारा एवं शुभकामनाएं दी गयी

राष्ट्रीय डार्ट स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ टीम हुई रवाना


लोरमी- आल इंडिया डार्ट्स एसोसिएशन के द्वारा 22 वीं राष्ट्रीय रैंकिंग डार्ट्स चैंपियनशीप 2024 का आयोजन उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर के होटल रेजेन्सी में 19 से 21 जुलाई 2024 को आयोजन होने जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ टीम से पुनदास पाटले, इतवारी कुर्रे, जितेन्द्र कुमार साहू,जितेश साहू एवं शालिनी ध्रुव वाराणसी के लिए रवाना हुए।इस स्पर्धा में कुल 1 लाख की इनाम राशि रखी गई है खिलाड़ीयों के बेहतर प्रदर्शन हेतू छत्तीसगढ़ डार्ट संघ के अध्यक्ष श्री मुरारी लाल गुप्ता, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित संघ के सदस्य ओमप्रकाश वंदे, पुन्नीलाल जांगड़े,युगल किशोर राजपूत,मनीराम,टोन्डे, संयोगिता बंजारे सभी ने शुभकामनाएं प्रदान कि है।
शालिनी ध्रुव को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद साव जी द्वारा


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles