इस वर्ष के द्वितीय नेशनल लोक अदालत में कुल 14777 प्रकरण निराकृत हुए तथा 1,78,65,040 (एक करोड़ अठहत्तर लाख पैसठ हजार चालीस रूपये) / रही अवार्ड राशि
वर्ष 2024 के द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2024 को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, एवं राजस्व न्यायालय, जिला मुगेली में किया गया।
जिला न्यायालय मुंगेली में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 10:45 बजे चन्द्रकुमार अजगल्ले, जिला न्यायाधीश मुंगेली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा परिसर में उपस्थित एक वृद्ध महिला पक्षकार जो अपने आपसी विवाद के निपटारे हेतु उपस्थित हुई थी उनके हाथों से भी दीप प्रज्वलित कराकर पक्षकारों को आपसी सामन्जस्य एवं सौहार्दपूर्ण जीवन व्यतीत करने का संदेश पहुंचाया गया।
नेश्ननल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में कुल 04 खंडपीठ तहसील न्यायालय लोरनी 01 खडपीठ तथा राजस्व न्यायालय में कुल 08 खंडपीठ का गठन किया गया है।
नेशनल लोक अदालत में कुल 17187 प्रकरण सुनवाई हेतु रखे गये है जिनमें से कुल 14777 प्रकरणों का निराकृत किया जाकर 1,78,65,040/- रूपये के राशि का अवार्ड पारित किया गया।
इस नेशनल लोक अदालत में बलराम देवांगन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ द्वारा ट्रेक्टर की किश्त पटाने को लेकर पिता पुत्र में वाद विवाद हुआ था जिसका आपसी समझौता के तहत् निराकरण किया गया।