धान परिवहनमुंगेली

बिना डीओ के धान उठाव पर श्री श्याम राइस मिलर्स बरेला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

बिना डीओ के धान उठाव पर श्री श्याम राइस मिलर्स बरेला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

मुंगेली 31 मई 2024// खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के उपार्जन केन्द्रों से शेष धान के उठाव में तेजी लाने के लिए कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा लगातार बैठक ली जा रही है। वहीं उठाव कार्य को गंभीरता से नहीं लेने और लापरवाही बरतने वाले संबंधितो पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में श्री श्याम राइस प्रोडक्ट बरेला द्वारा धान उपार्जन केन्द्र बरेला द्वारा बिना आरो, डीओ और गेट पास के ट्रक क्रमांक 12 एस 2108 में 600 बोरी धान अनुमानित वजन 240 क्विंटल उठाव करने पर मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है।


एसडीएम लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव ने बताया कि विगत दिवस उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी खरीदी प्रभारी रामदास बंजारे पिता चैतराम बंजारे द्वारा 240 क्विंटल धान श्री श्याम राइस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक में फर्जी तरीके से भरवाकर बेचने की कोशिश किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी प्रभारी के विरूद्ध 420, 409 भादवि दं. स. के तहत अपराध दर्ज कराया गया है। साथ ही इस कार्य में सहयोग करने के लिए श्री श्याम राइस प्रोडक्ट के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराया गया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles