क्राइमपुलिसलोरमीवन विभाग

आपसी जमीन विवाद में बड़े पिता, बड़ी मां व भाई ने भतीजे की जघन्य हत्या की दो घायल अस्पताल में भर्ती पुलिस ने किया जुर्म दर्ज..

मुंगेली – 27 मई को एटीआर वनक्षेत्र के ग्राम कटामी (लोरमी) में जमीन कब्जा को लेकर परिवार में विवाद हो गया झगड़े में रिश्ते में आरोपी बड़े पिता बड़ी मां एवं उसके आरोपी के पुत्र अपने ही खून के रिश्ते में भाई भतीजे की निर्ममतापूर्वक से टंगिया लाठी डंडा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया आपसी विवाद में दोनों पक्ष के मृतक के दादा 75 वर्षीय बुजुर्ग एवं आरोपी 45 वर्षीय महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 27 मई को रात्रि 9:30 पर ग्राम कटामी निवासी रघुनंदन 21 वर्ष पिता उमाशंकर यादव ने चौकी पहुंचकर सूचना दिया कि उसके रिश्ते में बड़े पिता उसकी बड़ी मां उसके पुत्र ने मेरे भाई यदुनंदन व दादा अघनु के ऊपर हमला कर दिया जिसमें उसके भाई की मृत्यु हो गया है मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम डिंडोल क्षेत्र में अपने एक विवाह में शामिल होने आया था ग्रामीणो से उक्त सूचना पाकर मैं गांव जा रहा हूं आप लोग भी चलिए घटना शाम 6:30 बजे ग्राम कटामी के यादव परिवार में दोनों पक्ष में जमीन खेत का ज्यादा जगह को घेर लिए जाने करके आपस में भिड़ गए।

ग्राम कटामी निवासी आरोपी रवि यादव उम्र 31 वर्ष एवं उसके पिता गौरीशंकर यादव उसकी मां द्रोपती यादव तीनों लाठी डंडा टंगिया रखकर मृतक यदुनंदन उम्र 20 वर्ष पिता उमाशंकर निवासी के सामने पहुंचकर आपस में विवाद करने लगे जमीन विवाद में बहसबाजी गाली गलौज दोनों पक्ष का इतना बढ़ गया की मारपीट पर प्रारंभ हो गया आरोपियों ने मृतक यदुनंदन एवं उसके दादा अघनु को तीनों ने मिलकर लाठी डंडा टंगिया से वार किया बताया जा रहा है कि मृतक व दादा एवं दो अन्य भाई को आरोपियों ने गांव में दौड़ा दौड़ा कर मारपीट किए यदुनंदन यादव उम्र 20 वर्ष के गले में टंगिया से वार कर हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गया

पुलिस जब सोमवार को रात 10:00 बजे ग्राम के घटना स्थल के पास पहुंची जंहा खेत में 20 वर्षीय यदुनंदन यादव का शव बरामद किया जो खून से लथपथ पड़ा था जिसके गले में टंगिया के वार के निशान साफ दिख रहा था पुलिस ने विवाद में मृतक के दादा अघनु यादव उम्र 75 वर्ष पिता जय लाल यादव गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर के पास पड़े थे हमलावर पक्ष के आरोपी महिला द्रौपदी उम्र 45 वर्ष पति गौरी शंकर यादव के बाएं भुजा में चोट आई है दोनों घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से नगर के सीएचसी सेंटर में उपचार हेतु भर्ती कराया जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया घटनास्थल से मृतक के दो भाई अविनाश एवं भागीरथी किसी तरह बचकर भागकर जान बचाए मंगलवार को सुबह एसडीओपी माधुरी एवं पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा गया।

जमीन विवाद ने भाई भतीजे की जान ले ली ग्रामीणों ने बताया कि मृतक यदुनंदन के रिश्ते में आरोपी उसके सगे बड़े पिता गौरी शंकर यादव व आरोपी का पुत्र रवि 31 वर्ष एवं उसकी मां द्रोपती ने रिश्तेदार है वारदात के बाद आरोपी रवि यादव 31 वर्ष पिता गौरीशंकर दोनों फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मृतक के भाई के रिपोर्ट पर धारा 302 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शव को पंचनामा कर कार्यवाही के बाद पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। खुड़िया चौकी प्रभारी श्री एसएल गोरले ने बताया की हत्या का जुर्म दर्ज कर फरार आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles