गुरुवाईनडबरी के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर प्रभारी के विरुद्ध दर्ज हुआ एफ.आई.आर.
जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही, गुरुवाईनडबरी के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर प्रभारी के विरुद्ध दर्ज हुआ एफ.आई.आर.
धान खरीदी प्रभारी द्वारा सुखत के नाम पर 2000 क्विंटल से अधिक धान का किया गया गबन
बिना डीओ के ट्रक में धान लोड करते समय जिला प्रशासन ने पकड़ा रंगे हाथ
मुंगेली 26 मई 2024// लोरमी विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र गुरुवाईनडबरी में चल रही अनियमितता पर कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दे कि धान उपार्जन केंद्र प्रभारी श्री रामदास बंजारे के विरुद्ध एक साथ दो एफआईआर दर्ज कराया गया है। उपार्जन केंद्र में श्री बंजारे द्वारा धान के उठाव में सहयोग नहीं किया जा रहा था और अनियमितता की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर खरीदी केंद्र में अनियमितता की जांच कराई गई, जिसमें 2000 क्विंटल से अधिक धान की कमी पाई गई तथा किसानों से बारदाना लेना सहित कई अनियमितता पाई गई। इस अनियमितता को देखते हुए कलेक्टर ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए टीम भी गठित किया है।
एसडीएम लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव ने बताया कि गुरूवाईनडबरी धान खरीदी प्रभारी श्री रामदास बंजारे पिता चैतराम बंजारे निवासी लौदा के द्वारा 05 मई को सुबह 07 से 08 बजे के बीच श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक क्रमांक CG 12 S 2108 को बुलवाकर धान उपार्जन गुरुवाईन डबरी में किसानो से खरीदे गए धान मे से 600 बोरी अनुमानित वजन 240 क्विंटल कीमत 744000/- रू. को बईमानीपूर्वक बिक्री करने के लिए लोड करवा लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रभारी संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति गुरुवाईन डबरी श्री जुगल किशोर साहू और जिला सहकारी बैंक शाखा कंतेली के पर्यवेक्षण श्री गजराज सिंह द्वारा थाना में सूचना दिया गया था। जिस पर थाना लालपुर के द्वारा प्रथम स्तर पर कार्यवाही करके संबंधित विभाग सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाये जिला मुंगेली को जांच हेतु भेजा गया था,जहां से जांच के पश्चात सही पाया गया। इस प्रकार गुरुवाईनडबरी धान खरीदी प्रभारी रामदास बंजारे के द्वारा लोक सेवक होते हुए भी बेईमानीपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए धान को बिक्री करने की कोशिश किया गया है, जो कि धारा 420, 409 भादवि के अंतर्गत अपराध घटित किया गया है।
वहीं सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री हितेश श्रीवास ने बताया कि धान खरीदी प्रभारी गुरुवाईनडबरी श्री रामदास बंजारे द्वारा चालू सत्र 2023-2024 में कुल खरीदी की गई धान कुल 55972 क्विटल धान में से 47773,60 क्विटल धान की परिदान किया जा चुका है। जो कि मौके पर 8198.40 क्विटल धान शेष होना चाहिये था। जिसकी जांच एवं भौतिक सत्यापन जांच टीम के द्वारा किया गया है। जिसमे 8198.40 क्विटल धान का होना चाहिये था, जबकि मौके पर 6103.20 क्विंटल धान पाया गया तथा 2095.20 क्विंटल धान नहीं पाया गया है। इस प्रकार धान खरीदी प्रभारी गुरुवाईनडबरी के रामदास बंजारे के द्वारा जान बुझकर बेइमानीपूर्वक कुल 2095.20 क्विंटल धान कीमत 64,94500/- रूपये का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है।