बड़ी खबरमुंगेली

जिला पंचायत सीईओ ने अमृत सरोवर और आवास के कार्यों का किया निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ ने अमृत सरोवर और आवास के कार्यों का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

मुंगेली 25 मई 2024// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज विकासखंड लोरमी के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर अमृत सरोवर और आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मनोहरपुर एवं झझपुरीकला में निर्माणाधीन आदर्श अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लगे मजदूरों की उपस्थिति का मस्टरोल से परीक्षण, एनएमएमएस एवं मेट पंजी का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्य एजेंसी को बारिस के पूर्व शासन स्तर से प्राप्त मानक अनुरूप अमृत सरोवर में दस हजार घन मीटर जल धारण क्षमता, इनलेट/आउटलेट, फलदार वृक्षारोपण एवं अन्य सौन्दरीकरण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।


जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत राजपुर, मनोहरपुर, झझपुरीकला, डोगरिया एवं घानाघाट में प्रधानमत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित हितग्राहियों से चर्चा कर निर्माणाधीन आवास के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोरमी श्री पंचराम घृतलहरे, अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या. सेवा उपसंभाग लोरमी श्री पी.एल. पडवार, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles