12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी भी एक से कर सकते हैं मतदान
मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया, प्रतीक्षा कक्ष सहित दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी व्हीलचेयर की सुविधा
मुंगेली 26/04/2024// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले में 07 में को लोकसभा चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए 663 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें लोरमी विधानसभा के अंतर्गत 264, मुंगेली विधानसभा अंतर्गत 279 तथा बिल्हा के(01 से 118) अंतर्गत 120 मतदान केंद्र शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने बताया कि मतदाता वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी भी एक को दिखाकर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने जाते समय पहचान पत्र अवश्य रखने के लिए भी अपील की।
उन्होंने बताया की मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान आदि दस्तावेजों में से किसी भी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सुविधा केंद्र बनाए गए हैं कोई भी मतदाता सुविधा केंद्र में जाकर बी. एल.ओ. से संपर्क कर आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है और पहचान पत्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशन में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पीने का साफ पानी, छाया, शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष एवं संकेत बोर्ड आदि की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री देव ने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में यथासंभव प्रतीक्षा कक्ष बनाने, तथा गर्भवती महिलाओं, एवं बुजुर्गों के लिए पृथक कतार लगवाने के भी निर्देश दिए है।इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में रैंप निर्माण तथा व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा रही है ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से जगह-जगह पर संकेत के बोर्ड भी बनाए जाएंगे, इससे मतदाताओं को पता चलेगा कि उन्हें कहां जाकर मतदान करना है। अगर किसी मतदाता को कोई जानकारी लेनी है तो उसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं।