केन्द्रीय राज्य मंत्रीदुर्ग

केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री तोखन साहू ने बजट पर बुद्धिजीवीयो से किया संवाद।

केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री तोखन साहू ने बजट पर बुद्धिजीवीयो से किया संवाद।

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) में बजट पर बुद्धिजीवीयो से संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां प्रथम दुर्ग आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जगह जगह भव्य स्वागत किए । बजट पर संवाद कार्यक्रम को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित भारत के नींव हैं जिसमें सरकार बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, रोजगार सृजन करने और टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित की है। जिसमें नई नीतियां और रणनीतिक पहल शामिल हैं जो पूरे भारत में दीर्घकालिक आर्थिक विकास और स्थिरता को प्रोत्साहित करेगी ।
इस बार के बजट का मुख्य विषय “EMPLOYMENT” है। इस बजट का उद्देश्य रोजगार सृजन और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। इस बजट में एमएसएमई, उत्पादकता, भूमि, अवसर, युवाओं, मध्यम वर्ग, ऊर्जा, नई पीढ़ी के सुधार, और प्रौद्योगिकी पर विशेष ध्यान दिया गया है।
राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने अपने संबंधित विभाग की योजनाएं को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दुरदृष्टि के साथ कार्य करने पर प्रसन्नता हो रही है। इस बजट में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की योजनाओं को नई दिशा और प्रोत्साहन मिला है। यहां इस बजट की प्रमुख घोषणाएं दी गई हैं:
नई योजनाएं और पहल

  1. सिटीज 2.0: लक्षित शहरों में निवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए यह नई योजना शुरू की गई है।
  2. राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन: डिजिटल तकनीक के माध्यम से शहरी प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के लिए यह मिशन शुरू किया गया है।
  3. शहरी नवाचार को बढ़ावा: देशभर में चार नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे, जो शहरी नवाचार को बढ़ावा देंगे।
    बजट आवंटन में वृद्धि
    शहरी विकास की योजनाओं में पिछले वर्ष के मुकाबले 10% की वृद्धि की गई है। अब इस क्षेत्र के लिए 82,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है।
    मध्यम वर्ग के लिए राहत
    घर खरीदने के लिए मध्यम वर्ग को राहत देने हेतु 4,000 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम की घोषणा की गई है।
    स्मार्ट सिटी मिशन
    स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को गति मिलेगी।
    प्रधानमंत्री E बस सेवा
    इस सेवा के बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष के 20 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष 1,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
    नए शहरी आवास
    अगले 5 सालों में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक करोड़ नए शहरी आवास बनाए जाएंगे, जिसमें से केंद्र सरकार 2.25 लाख करोड़ रुपये प्रदान करेगी।
    रेंटल हाउसिंग पॉलिसी
    रेंटल हाउसिंग पॉलिसी को और आकर्षक बनाया जा रहा है, जिससे किराये के घरों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके।
    हाट-बाजारों का विकास
    100 नए शहरी हाट-बाजारों का विकास किया जाएगा, जिससे शहरी व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।
    ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास
    30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 शहरों का ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास किया जाएगा, जिससे शहरों में परिवहन की सुविधा में सुधार होगा।
    जलापूर्ति और स्वच्छता
    जलापूर्ति में सुधार और शहरी स्वच्छता के लिए बजट में वृद्धि की गई है, जिससे शहरी क्षेत्रों में जीवन स्तर को सुधारा जा सके।
    केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और दिशा-निर्देशों के साथ हम इस बजट में शहरी विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेंगे। यह बजट न केवल हमारे शहरों को अधिक सुविधाजनक और समृद्ध बनाएगा, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार और अवसर भी सृजित करेगा।”
    आज दुर्ग विधानसभा अंतर्गत साइंस कालेज में आयोजित मोदी 3.0 बजट संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से से दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव जी, दुर्ग के ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर, पुर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू,
    पूर्व विधायक दयाराम साहू , पूर्व विधायक सांवला राम डहरे , पूर्व विधायक विरेन्द्र कुमार साहू,दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जी, दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल जी, सह प्रभारी प्रीतपाल बेलचंदन जी, ज़िला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक जी, ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्याय जी, ज़िला उपाध्यक्ष दिलीप साहू जी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू जी, चेंबर्ष ऑफ कामर्स दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता सहितबड़ी संख्या में पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं व व्यापारी बंधु चेंबर्श ऑफ कामर्स के सदस्य उपस्थित रहें।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles