मुंगेलीलोरमी

श्री डाहिरे सर जी के प्रथम संकुल आगमन को अविस्मरणीय व यादगार बनाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कौहाबांधा परिवार की ओर से पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो अभियान के तहत दिव्य कल्पवृक्ष उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक लोरमी आदरणीय श्री डी सी डाहिरे सर जी एवं संकुल स्त्रोत शैक्षिक समन्वयक खेकतरा दादन आदरणीय श्री सी के कश्यप सर जी के द्वारा संकुल केंद्र खेकतरा दादन के सभी प्राथमिक विद्यालयों प्राथमिक शाला कौहाबांधा, प्राथमिक शाला खेकतरा दादन, प्राथमिक शाला दादनकापा एवं प्राथमिक शाला तेलियापुरान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के तहत सरकार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षी योजना एफ एल एन के धरातलीय क्रियान्वयन पर सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के कक्षा अनुरूप स्तर व दक्षताओं के साथ-साथ विद्यालय की आंतरिक, भौतिक, वित्तीय आदि समस्त उपादानों पर सविस्तार चर्चा व अवलोकन की गई। निरीक्षण के दौरान समस्त विद्यालयों में पदस्थ समस्त शिक्षक अपने कार्य में कर्मठता पूर्वक प्रतिबद्ध मिले एवं विद्यालयों में बच्चों का स्तर कक्षा के अनुरूप व संतुष्टिप्रद पाया गया।इस दौरान आदरणीय श्री डाहिरे सर जी के प्रथम संकुल आगमन को अविस्मरणीय व यादगार बनाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कौहाबांधा परिवार की ओर से पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो अभियान के तहत दिव्य कल्पवृक्ष उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। जिसका रोपण खंड स्त्रोत समन्वयक लोरमी आदरणीय श्री डी सी डाहिरे सर जी, संकुल शैक्षिक समन्वयक खेकतरा दादन आदरणीय श्री सी के कश्यप सर जी एवं प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कौहाबांधा आदरणीय श्री एन के कश्यप सर जी के पुनीत कर-कमलों द्वारा विद्यालय परिसर में ही किया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles