60 वर्षीय वृद्ध की लाश रपटा में मिला, सिर पर चोट के निशान प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
लोरमी – लोरमी थाना के अंतर्गत ग्राम रबेली के रपटा में 60 वर्षीय वृद्ध की लाश रपटा में मिला लाश मिलने की खबर पूरे ग्राम में आग की तरह फैल गया सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कर पीएम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया वही मामले का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गये।
गौरतलब है कि ग्राम रबेली में सुबह एक बृद्ध की लाश रपटा में मिलने की खबर से पूरे ग्राम में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नानू ढीमर उम्र करीब 60 वर्ष तड़के 3 बजे मछली मारने के लिए घर से रपटा के निकल था। जहां कुछ देर बाद सुबह सुबह कुछ ग्रामीण जब वहां पँहुचे तो नानू ढीमर लहूलुहान पड़ा हुआ था ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम के कोटवार और मृतक के परिजनों को दिए कोटवार के द्वारा लोरमी थाने में पहुँचकर मामले की जानकारी दिए पुलिस सूचना पाकर तत्काल घटना स्थल पहुँचकर आसपास पूछताछ किये मृतक के सिर व कंधे में चोट के निशान पाया गया प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, पीएम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौप दिया गया है वही पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।