क्राइमछत्तीसगढ़ताज़ातरीनपुलिसलोरमी

चार पहिया वाहन आर्टिगा में लगी आग, पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम की पड़ी नजर, बुझाए आग

चार पहिया वाहन आर्टिगा में लगी आग, पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम की नजर पड़ी, आग को बुछाये

लोरमी – लोरमी थाना अंतर्गत महरपुर रोड वार्ड क्रमांक 15 में घर के बाहर खड़ी वाहन पर आग लगा दिया, पुलिस पेट्रोलिंग कर रही वाहन पर आग लगे पाए पेट्रोलिंग टीम ने जल रहे वाहन के आग को काफी मशक्कत के बाद बुछाये लेकिन तबतक वाहन पूरी तरह जल चुका था पुलिस ने आगजनी की अपराध कायम कर विवेचना में जुटी।

गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 महरपुर रोड में लक्ष्मण राजपुत अपने आर्टिगा वाहन क्रमांक सीजी 28 एम 5099 को रात्रि में खड़ा कर कालेज के पास सोने चला गया था। रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी जब वहाॅ से रात्रि करीब 2 बजे गुजर रही थी तो गाड़ी में आग लगा पाये, पुलिस के द्वारा मौके से फायर ब्रिगेड को फोन किये खराब होने के बात कहे बोर में पानी भी नही मिला फिर आसपास के लोगो व पुलिस स्टाफ के द्वारा काफी मशक्कत कर आग को बुछाया गया लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, आग की सुचना वाहन मालिक को दिया गया, धटना की जानकारी मिलने पर वाहन मालिक वहाॅ पहॅुचे। वाहन मालिक ने बताया कि आर्टिगा वाहन को अभी तीन माह पूर्व ही खरीदा है। आपको बता दे कि तीन वर्ष पूर्व भी लक्ष्मण राजपुत के पिकअप वाहन सीजी 10 एएफ 7214 को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दिया था। वाहन बीमा होने पर बीमा कंपनी के द्वारा मुआवजा राशि दिया गया था। आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व असमाजिक तत्वों के द्वारा वार्ड क्रमांक 4 में घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन को असमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया था व बजारपारा में खड़े बोलेरो वाहन पर भी पत्थराबाजी कर तोड़फोड़ किया गया जिसका भी अपराधियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


कैसे लगी आग नगर में चर्चा

क्या कहना है

चार पहिया आर्टिगा में आग कैसे लगी नगर में चर्चा का विषय है कुछ लोगो के द्वारा असमाजिक तत्वो के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कह रहे है तो वही कुछ लोगो ने बताया कि गाड़ी में बार बार आवाज व लाईट चालू बंद हो रहा था बताया जा रहा है, शार्टसर्किट से भी आग लग सकता है जो आगे जांच में पता चलेगा।


रात में पट्रोलिंग करते समय गाड़ी में आग लगे पाए टीम के द्वारा आग बुछाया गया, आगजनी का मामला दर्ज कर दिया गया, जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।

अखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles