छत्तीसगढ़जंगलटाइगर रिजर्वमुंगेलीलोरमीवन विभाग

सुदूर वनक्षेत्र क्षेत्र डंगनिया , सरसोहा में शियार ने 3 ग्रामीणों के उपर हमला कर घायल कर दिया है, खुड़िया स्वास्थ्य केंद्र में घायलों ने उपचार कराया

Ashwani agrawal

28 सितंबर एटीआर के बफर क्षेत्र के सुदूर वनक्षेत्र क्षेत्र डंगनिया , सरसोहा में शियार ने 3 ग्रामीणों के उपर हमला कर घायल कर दिया है। खुड़िया स्वास्थ्य केंद्र में घायलों ने उपचार कराया है।डंगनिया के पास सरसोहा दो पुरूष एवं एक महिला के ऊपर हमला कर घायल कर चुका है।


ग्राम डंगनिया में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डंगनिया निवासी नवरंग बैगा  सहित 18 लोग मुंगेली न्यायालय गये थे, वापसी लौटने के समय ग्राम मंजुरहा के  चकदा नाला में रात के 8.30 बजे शियार ने हमला किया। वही शाम 6 बजे मुकेश बैगा जंगल से लकड़ी लेकर लौटने के दौरान घायल कर दिया। रात 8 बजे एक महिला छठी कार्यक्रम से लौट रही थी ,की खोखरनाला के पास शियार ने हमला कर घायल कर दिया।


कैसे होते है सियार- कुत्तों, भेड़ियों, कोयोट और लोमड़ियों से संबंधित है। सियार के छोटे चेहरे, घनी पूंछ और लंबे कान होते हैं जो सीधे खड़े होते हैं। सभी प्रकार के सियार कंधे से दुम तक लगभग 27 से 33 इंच (70 से 85 सेंटीमीटर) तक बढ़ते हैं और उनकी पूंछ लगभग 10 से 14 इंच (25 से 35 सेमी) लंबी होती है।


विभाग के एसडीओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया को दो ग्रामीणों को खुड़िया स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया।गाँव मे सतर्क रहने मुनादी कराया जा रहा है।

एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर गणेश यूआर ने क्षेत्रवासियों से अपील किये है,हमलवार जंगली जानवर खुले में विचरण कर रहा है,लोग छोटे बच्चे को घर मे रँखे एवं घरों से ग्रुप में बाहर लाठी लेकर निकले। हमलावर को पकड़ने एटीआर की टीम जुटी गई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles