कलेक्टरछत्तीसगढ़मुंगेली

जीवन को मूल्यवान बनाती है स्काउट गाइड – कलेक्टर राहुल देव

जीवन को मूल्यवान बनाती है स्काउट गाइड – कलेक्टर राहुल देव जी
मुंगेली-भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुंगेली में आजीवन सदस्यता अभियान में जिला मुंगेली पदेन संरक्षक कलेक्टर श्री राहुल देव जी ने भी अपनी सस्नेह सहभागिता देते हुए,निर्धारित शुल्क 1100 रुपए शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण किया और सभी सामाजिक कार्यकर्ता ,अधिकारी ,कर्मचारी शिक्षको को सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।

तथा सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कब – बुलबुल,स्काउट-गाइड,रोवर-रेंजर दल पंजीयन करने के निर्देश दिया गया। ताकि बच्चो में उम्र के साथ होने वाले परिवर्तन के साथ बौद्धिक,शारीरिक,मानसिक विकास हेतु स्काउटिंग ही एक मात्र ध्येय है और स्काउटिंग से ही अनुशासन का परिपालन संभव है।उक्त गतिविधि को शिक्षक समझ सके और बच्चो को यथा संभव सहयोग करे।2 अक्टूबर गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जनदर्शन सभा कक्ष में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा सभी विद्यालय से स्काउट गाइड के बच्चो की उपस्थिति हेतु आदेश जारी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के.घृतलहरे द्वारा सभी विद्यालयों को शासन द्वारा निर्धारित अंशदान की राशि जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।समस्त स्काउट परिवार जिला संघ मुंगेली उपस्तिथ थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles