छत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमीवन विभाग

हाथी पहुँच रहे ग्रामीण इलाके में, फसलों को नुकसान पहुँचाया, ग्रामीण ने किए मुआवजा की मांग

हाथी पहुँच रहे ग्रामीण इलाके में, फसलों को नुकसान पहुँचाया, ग्रामीण ने किए मुआवजा की मांग

लोरमी । लोरमी के ग्राम चेचानडीह में पांच हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। लगभग 10 एकड़ फसल को कई जगह रौंदकर नुकसान पहुंचाया तो वहीं घर में घुसकर अंदर रखे मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। रात्रि में उत्पात मचा रहे हाथियों को देखते हुए ग्रामीण दहशत में है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग लोरमी के सामान्य क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पांच हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल जहां भी जा रहा है फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार शुक्रवार

की दरम्यानी रात हाथियों का दल ग्राम चेचानडीह में अचानक आ धमका और मोहल्ले के कई घरों में घुसने का प्रयास किया। दूजराम साहू के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया। अंदर ही बच्चों की पुस्तक कॉपी रखी थी उसे सड़क पर लाकर तहस-नहस कर दिया। हाथियों के दल ने रास्ते में

किसान नर्मद सिंह माकों मिथिलेश सिंह धुर्वे, गीता बाई मार्को, भोंदू राम साहू, राजेश वर्मा, गंगा दास मानिकपुरी की लगभग 10 एकड़ की फसलों को कई जगह रौंदकर नुकसान पहुंचाया। सड़क में लगे लोहे के बोर्ड सीमेंट से बने किलोमीटर को भी तोड़ दिया। घटना के दूसरे दिन 20 सितंबर को जानकारी लेने के लिए बीट गार्ड मौके पर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने मुआवजा के संबंध में जानकारी मांगी। ग्रामीणों का आरोप है कि बीट गार्ड ने मुआवजा मिलने से तो साफ इनकार कर दिया और ऊपर से दुर्व्यवहार भी किया। बीटगार्ड ने कहा कि किसी को इतने नुकसान में कोई मुआवजा

नहीं मिलेगा, जान बच गई इतना काफी है। बीट गार्ड के द्वारा दुव्र्व्यवहार किए जाने की जानकारी मिलने पर भाजपा मंडल महामंत्री सुशील यादव ने तत्काल इसकी शिकायत वन विभाग के एसडीओ से की है।

इनका कहना है कल रात हाथियों का दल ग्राम चेचानडीह आया था, नुकसान भी पहुंचाया है। 15 तारीख से अब तक कुल 14 प्रकरण बने हैं नियमानुसार मुआवजाप्रकरण बनाया जाएगा। हाथी की निगरानी में वन विभाग की टीम लगी हुई है।

क्रिस्टोफर कुजूर वन परिक्षेत्र अधिकारी लोरमी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles