छ.ग. समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ 02 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया।
मुंगेली-छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने विभागीय अधिकारियों को सादर सूचना प्रेषित करते हुए दिनांक 18 सितम्बर 2024 से संघ द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन की बात कही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांतीय संगठन के आव्हान पर 2 सूत्रीय मांगो को लेकर मांग पूर्ण न होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन पे जाने का निर्णय लिया गया है। निर्धारित आंदोलन तिथि 18 सितम्बर 2024 से मांग पूरी न होने तक धरना स्थल माना तूता नया रायपुर में प्रदर्शन जारी रहेगा।
संघ के 02 सूत्रीय मांग—
1..धान खरीदी कम्प्यूटरीकरण वर्ष 2007 से डाटा एंट्री ऑपरेटर विगत 17 वर्षों से कार्यरत है। समर्थन मूल्य धान खरीदी के तहत धान उपार्जन केंद्रों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभाग तय कर नियमितीकरण किया जाए।
2..नवीन वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350/-रुपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए।
संघ ने बताया कि उक्त आंदोनल में प्रदेश भर के सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्रों में कार्यरत 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे । उक्त आंदोलन से भारत सरकार व छत्तीसगढ़ शासन की वर्तमान में चल रही किसानों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पे सीधा असर देखने को मिलेगा। काम प्रभावित होने की पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी जिन्होंने अभी तक कम्प्यूटर आपरेटरों को उनके हक से वंचित रखा है ।
संघ के अध्यध गिरिश जायसवाल ने बताया है कि ये हमारी मांगे है।।
उक्त प्रदेशव्यापी आंदोलन में जिला मुंगेली के ऑपरेटर भी संघ के साथ शामिल होंगे । जिससे छत्तीसगढ़ के पूर्ण किसानी जिला मुंगेली में भी जंहा के दो किसान पुत्र भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख पद पे आसीन है कामकाज प्रभावित होगा।
मुंगेली जिलाध्यक्ष राकेश दुबे के साथ ही दुर्गेश साहू, रामकुमार निषाद, अजय शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, महेंद्र राजपूत, रोहित कोसले, पंकज पाठक, राकेश कौशल, संदीप दुबे, गौरव क्षत्रिय, अभिषेक सहित जिले के 102 ऑपरेटर आदोंलन में शामिल होंगे।