लोरमी विधानसभा की सबसे बड़ी मूर्ति के साथ विराजमान है विघ्नहर्ता
लोरमी
गणेश उत्सव की धूम पूरे भारत देश में अत्यंत हर्ष के साथ देश के प्रत्येक समिति बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सवों को आयोजित कर रही हैं इसी कड़ी में लोरमी विधानसभा की शहर की जय दुर्गावार्ड गणेश उत्सवों समिति के द्वारा शहर की सबसे बड़ी मूर्ति पंडाल में विराजमान की गई है जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं समिति का यह 37 वा वर्ष हैं जो समिति के सदस्य मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि समिति ने जून में ही बैठक करके गणेश उत्सवों की तैयारी पूरी कर ली थी मुंगेली के कलाकारों ने इस मूर्ति को भव्य बनाने में काफी सहयोग दिया हैं
समिति के द्वारा 16 सिंतबर को हवन पूजन एवं 17 सितंबर को बड़ी धूमधाम से गणपति बप्पा जी का विर्सजन किया जायेगा मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि विर्सजन को आकर्षक बनाने के लिए समिति हर प्रकार से काफी प्रयास कर रही है जिससे आम लोगों को गणपति जी का विर्सजन आनंद दायक लगे आयोजन को सफल बनाने में समिति के रिक्की सलूजा विकास जायसवाल धीरज विक्की शिवा आकाश Stand कमली राहुल राकेश अभय योगेंद्र भूपेश पिंकू वासु रामा विकास छितिज बॉबी दिलीप सोनू पप्पू शानू रिंकू मोटू मोनू एवं वार्डवासी एवं शहरवासी लगे हुए हैं ।।