केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू के पहल से लोगों की जीवन में आ रही है खुशहाली।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू के पहल से लोगों की जीवन में आ रही है खुशहाली।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी जून महीने में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर में लगातार सघन दौरा कर रहें है और सीधे जनता से रूबरू हो रहे हैं । जहां जनता की जरूरत और समस्या को निवारण के लिए त्वरित प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में सीपत प्रवास के दौरान उनके समक्ष ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न मांगे रखी गई थी जिसमें दलदली भूमि का मुआवजा ,सोलर हाई मास लैंप 21 गांव में लगाने की मांग , एनटीपीसी द्वारा भू अर्जन के पश्चात विस्थापितों को नौकरी देने से संबंधित मांगे स्कूल में वॉटर प्यूरीफायर सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने एवं सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन कर्रा के संबंध में मुख्य मांगे थी जिस पर एनटीपीसी प्रबंधन के साथ मंत्रणा कर 453 किसानों का मुआवजा राशि जो दो करोड़ से अधिक थे स्वीकृत किया है साथ ही 9 गांवों में हाई मास्क सोलर लैंप की स्थापना कर दी गई है 22 में प्रगति पर है सीसी रोड दर्रा भाटा एवं वॉटर प्यूरीफायर और कूलर एवम शासकिय एमएलएस कॉलेज में स्टेडियम निर्माण को सीएसआर 2024 -25 में शामिल किया गया है
भूमि स्थापितों के संबंध में भी त्वरित निर्णय लेते हुए तीन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है एवं चार को विभिन्न कार्यों में एनटीपीसी द्वारा लगाया गया है। भू स्थापित आठ गांवों के स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडर मशीन की स्थापना कर ली गई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के सक्रियता और प्रयासों को क्षेत्र की जनता सराहना कर रही हैं।