छत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमीस्वास्थ्य

संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में आयुष पखवाड़ा

लोरमी-अश्वनी अग्रवाल

संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में आयुष पखवाड़ा पी.वी. टी. जी .( पर्टिकुलर वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप ) अंतर्गत आज दिनांक 13/08/24 को ग्राम पंचायत हरदी बांध में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बीपी सुगर मलेरिया जांच किया गया। शिविर प्रभारी डॉ ज्योति कौशिक के द्वारा मलेरिया डायरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाओ हेतु आई. ई. सी. के माध्यम से जानकारी प्रदान किया गया एवं ग्रामवासियों को पानी उबाल कर पीने एक सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए बताया गया।

शिविर में उपस्थित डॉ वीणा वर्मा के द्वारा आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या ऋतुचर्या योग प्राणायाम पालन करते हुए रोग प्रतीरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय बताया गया। डॉ संदीप कुमार श्रीवास के द्वारा वर्तमान वर्षा ऋतु को देखते हुए बच्चो वृद्धजनों एवं ग्राम जनो को बाहर के पैकेट फूड्स मसाले दार खानो से परहेज करने ताजा भोजन करने के बारे में बताया गया। शिविर में 166 ग्राम वासियों ने जांच करा कर लाभ उठाया। संपूर्ण शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सरपंच श्री सुरेश कुमार नत , पंचायत सचिव हरीश वैष्णव , आयुष विभाग से फार्मासिस्ट धन्नू लाल जयसवाल कौशल जायसवाल , अश्वनी कुमार दिवाकर, औषधालय सेवक छेदी लाल बर्वे ,असरफ खान , धर्मेंद्र कुंभकार उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles