हेल्पिंग हैंड की बहनों ने सीमा में तैनात इंडियन आर्मी के लिए भेजा रक्षा सूत्र
ब्यूरो – तरुण अग्रवाल
रायपुर . हमारे देश की सीमा पर तैनात हमारे फौजी भाइयों के लिए छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं 5100 रक्षा सूत्र हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन की बहनों द्वारा सीमा में जो सैनिक भाई रक्षाबंधन में अपनी बहनों तक नहीं पहुंच पाते उन भाइयों तक राखियां भेजी गई जो कि आर्मी हेडक्वार्टर पहुंचेगी। छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों रायपुर, बिलासपुर ,खरसिया, रायगढ़ चांपा,भिलाई ,आदि जगहों से राखियों को रायपुर में एकत्र किया गया जहां अपने सैनिक भाइयों को प्यार भरे संदेशों के साथ कोरियर से एक साथ रवाना किया गया इस कार्यक्रम में टीम की महिला विंग से बड़ी संख्या में बहनों ने अपनी सहभागिता निभाई