दीन दुखी बीमार पीड़ित दीप सिंह को 64485₹ को सहयोग किया गया।
झाफल निवासी दीप सिंह राजपूत पिता श्री शिवनाथ सिंह राजपूत जी ब्रेन में सूजन और आंख की समस्या से लंबे ईलाज उपचार के दौरान इनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय होने से उनके आगे स्वास्थ्य और बेहतर उपचार हेतु 64485 रू का अंशदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जब जब मानवता के ऊपर संकट आता है, कमज़ोर वर्ग के लोग अपने जीवन के लिए संघर्ष करते हैं उस घड़ी में राजपूत समाज आंसू पोछने का कार्य करता है। हमारे द्वारा अब तक जिन जिन असहाय को मदद किया गया है उनकी स्थिति पर प्रश्नचिन्ह लगा रहता है तब भी ईश्वरी ढंग से पूर्णरूपेण सुधार हुआ है। यह सभी कार्य ईश्वरीय रूप से सिद्ध होता है हम लोग केवल माध्यम है। इस पुनीत कार्य में बीमार पीड़ित के लिए सहयोग करने वाले दानदाता पूजनीय और वंदनीय है।इस अवसर पर पूनम सिंह, महावीर सिंह,रामकुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, सतीश सिंह, गोपाल सिंह, उमेश सिंह, नरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, शेर सिंह, हृदय सिंह,बलराज सिंह,धर्मजीत सिंह, रघुनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
जवाब जरूर दे
Loading ...