राखी बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न
लोरमी — नगर के सीबीएसई विद्यालय डी,एस ई, में राखी मेकिंग प्रतियोगिता में भारतीय जवानों के लिए भावनात्मक अभियान ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र 2024 के अंतर्गत हमारे देश की सेवा जो अपने कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं ।उनके लिए स्नेह रूपी धागा ,, रक्षा सूत्र को, आत्मीयता के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक राखियां बनाई गई ।इन राखियों में चावल के रंगीन दाने ,मयूर पंख ,मौली धागा ,मोती, कॉटन ,स्वास्तिक चिन्ह तिरंगा ,,सहित अपनी-अपनी कल्पना को धागे में पिरोकर तैयार किया ।
कर्तव्य पथ पर डटे हुए देश के सभी जवानों के लिए अपना स्नेह सहित राखी ऑपरेशन रक्षा सूत्र अभियान पूर्व सैनिक संगठन, पूर्व सैनिक महासभा ,,एवं सभी राष्ट्रभक्त संगठनों द्वारा भारतीय सेना के लिए यह चलाया गया चलाया जा रहा है ,जो कि काबिले तारीफ है।
हमारे देश की सेना के लिए राखी बनाकर विद्यालय के सभी छात्राओं के मन में ऊर्जा का संचार हुआ ।इस प्रतियोगिता में कक्षावार विजेता इस प्रकार हैं —-
इस भावनात्मक अभियान के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वैशाली गुप्ता ,संस्था प्रमुख अजय सिंह एवं डायरेक्टर संजय सिंह द्वारा देश के जवानों एवं उनके जज्बा को सादर नमन करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से श्री राम सेतु की गिलहरी सा भेंट रक्षा सूत्र समर्पित कर गर्व अनुभव का एहसास कराया है ।