मुंगेलीलोरमी

डी एस ई स्कूल लोरमी- वाद विवाद प्रतियोगिता में यलो हाउस विजेता रहे,

वाद विवाद प्रतियोगिता में यलो हाउस विजेता रहे *

लोरमी* - नगर के सी बी एस ई विद्यालय - डी एस ई में आज *हमारा स्वास्थ्य* को केंद्र बिंदु मानकर इस विषय पर छात्रों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को अधिक रुचि कर बनाने के लिए विद्यालय के छात्रों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया । जूनियर ग्रुप क्लास 6 --से 8,, सीनियर ग्रुप- 9 से 12 में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों का पिटारा खोलकर स्वास्थ्य संबंधी सभी मापदंडों को पक्ष एवं विपक्ष में बहुत ही खूबसूरती के साथ मंच पर व्यक्त किया । हमारी दिनचर्या में जंक फूड,, फास्ट फूड एवं हेल्दी फूड पर सहज एवम सरल जानकारी तर्क एवम वितर्क बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किए ।पहला बिंदु - *चिकित्सा के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को सरकार द्वारा टैक्स फ्री करना चाहिए कि नहीं* तथा दूसरा बिंदु सीनियर ग्रुप के लिए -*चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीकी वरदान है या अभिशाप* इन दोनों पहलुओं पर प्रतिभागियों के द्वारा बढ़-चढ़कर अपना अपना विचार रखें । सभागार में इस दौरान शेष विद्यार्थियों के द्वारा बीच-बीच में तालिया से उनका उत्साहवर्धन भी खूब किया गया । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में दुष्यंत साहू, विपिन कौशिक ,विश्वजीत मैती, विवेक कौशिक, चेतना सिंह एवं सृष्टि त्रिपाठी मौजूद रहे। कक्षा 1 से 5 एक्सटेंपरी कंपटीशन में विजेताओं के नाम इस प्रकार है कक्षा 1 से अनुभूति तिवारी 1st, राजवीर मौर्य 2nd, वैदिक उपाध्याय 3rd, कक्षा 2 से अन्वी साहू 1st, आस्था मिश्रा 2nd, यशस्वी ध्रुव 3rd कक्षा 3 से आस्था साहू 1st, वंशमीत उबेजा 2nd, विवान जायसवाल 3rd कक्षा 4 से लवकेश सिंह 1st, हरलीन कौर उबेजा 2nd, शक्ति श्री राजपूत 3rd कक्षा 5 से मोक्षिता ध्रुव 1st, तान्या बंजारे 2nd, अंशिका साहू 3rd। कक्षा 6 से 12 डिबेट कंपटीशन में विजेताओं के नाम इस प्रकार है कक्षा 7 यलो हाउस से प्रांजल खांडेकर 1st, प्लक्षा सिंह 2nd, शिखर राजपूत 3rd प्रखर सिंह राजपूत 4th , समृद्धि मिश्रा कक्षा 6 से 5th स्थान पर रहे। वही रनर अप में ग्रीन हाउस कक्षा 6 से नव्या राजपूत सागर कश्यप , आयुषी राजपूत कक्षा 8 से पार्थ जायसवाल व अनुग्रह कुलदीप रनर अप रहे। सीनियर ग्रुप से यलो हाउस विजेता रहे कक्षा 10 से अन्वेषा केशरवानी, सागर जायसवाल कक्षा 12 से दीप नारायण शर्मा, हितेश उपाध्याय, मुस्कान अनंत विजेता रहे। रेड हाउस रनर अप रहे कक्षा 10 से शालीन कटेलिहा कक्षा 11 से विशेष अग्रवाल कक्षा 12 से मेघा अनंत कक्षा 9 से ताशी केशरवानी व अंकुर रनर अप रहे। इस कार्यक्रम व्यवस्था में सत्यनारायण शर्मा जी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वैशाली गुप्ता ,,संस्था प्रमुख अजय सिंह एवं डायरेक्टर संजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं सभी विद्यार्थियों को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles