अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी विक्षिप्ति की मौत का अपराधी नाबलिग युवक निकला,
लोरमी – लोरमी लाखासार मार्ग में मिले अज्ञात लाश की जाॅच में जुटी लोरमी पुलिस को अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली, विक्षिप्ति की मौत में एक नाबालिक बालक को पुलिस ने गिरफतार कर कार्यवाही किये।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को लोरमी लाखासार मार्ग में मिले अज्ञात शव के अंधे मौत की गुत्थी पुलिस के द्वारा सुलझा लिया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुगनु फर्नीचर के पास मिले अज्ञात शव नहर में मिला था जिसकी अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ नहीं रही थी नगर में चर्चा का विषय था कि आखिर किसने विक्षिप्त को क्या कारण से हत्या किया पुलिस के द्वारा नगर सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सुत्रों की मदद से अपराधी तक पहुॅची बताया जा रहा है अपराधी अपचारी बालक है पुलिस के द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताये कि अपचारी बालक अपने चाचा के यहाॅ सो रहा था अचानक उसकी रात में नींद खुली वो सिगरेट पीने के लिए दुकान आया था दुकान बंद होने पर वापस जा रहा था जहाॅ देखा साहू बिरयानी की लाईट जल रहा है तो वो वहाॅ गया लेकिन वह दुकान भी बंद रहा उसे रास्ते से जुगनु फर्नीचर के घर तरफ से वह वापस जा रहा था कि उसके पीछे-पीछे विक्षिप्त मृतक आने लगा जहाॅ विक्षिप्त अपचारी युवक को गाली बकने लगा, बालक डर कर जल्दी जल्दी जुगनु फर्नीचर के घर के सामने बने छोटे पुल से सड़क तरफ जाने लगा तो विक्षप्ति मृतक दौड़कर उसे लक्ष्मी फर्नीचर के सामने बालक को पकड़ने लगा और उसे गाली गलौच करने लगा अपचारी बालक नशे का भी आदि है बालक नशा में भी था विक्षिप्त के द्वारा गाली गलौच करने पर उसने फर्नीचर दुकान के बाहर पड़े लकड़ी के डण्डे से उस हमला किया तो जिस पर विक्षिप्त को चोट लगी जहाॅ वह विक्षिप्त बालक को पकड़ जोर से पकड़ लिया जिस पर दोनें जमीन के नीचे गिर गये अपने को छुडाने के लिए जमीन पर पर्ड़े इंट से विक्षिप्त पर पुनः वार किया जिस पर विक्षिप्त अचेत पड़ गया युवक डर कर उसे घसीट कर छोटे पुल जैसे बने रास्ते से दुसरे तरफ ले जा रहा था कुत्ते के दौड़ाने पर युवक हड़बडा गया व मृतक की लाश नहर मंे गिर गया, अपचारी बालक वहाॅ से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा अपराधी को गिरफतार धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्यवाही किया गया।
मृतक का नहीं हुया अब तक शिनाख्त –
आपको बता दे कि 22 जुलाई को मिली विक्षिप्त अज्ञात लाश की अब तक पता नहीं चल पाया है कि मृतक विक्षिप्त कौन था कहाॅ से आया था पुलिस अभी की विक्षिप्त की परिजनों की तलाश कर रही है।
नाबालिक युवक जा रहे है नशे के गिरफत में –
आपको बता दे कि काफी संख्या में नाबालिक युवक आजकल नशे के गिरफत में जा रहे है नशे के आदि होकर चोरी या फिर अन्य अपराध को अंजाम दे रहे है रात्रि में गुट बनाकर बैठे या फिर नशे की हालत में घुमते रहते है लोरमी नगर में काफी संख्या में नशे की लत बढ़ते जा रही है जिसमें काफी नाबालिक लड़के ही देखने को मिल रहा है। वही एक ओर सवाल यह भी है कि कैसे नाबालिक बच्चे रात्रि मे घुमने निकल जाते है क्या उनके पालाकों को पता नहीं रहता है अगर नहीं है तो सभी पालको को सचेत रहना चाहिए के रात्रि में कौन कहाॅ जा रहा है आ रहा है। आखिर कौन है जो छोटे-छोटे बच्चों को नशे की लत की ओर ले जा रहा है हम सभी को इस ओर ध्यान देना चाहिये।