आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति में शासकीय निर्देशों की अवहेलना
तात्कालिक परियोजना अधिकारी की रोकी गई वेतन वृद्धि
मुंगेली 02 अगस्त 2024// बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दबहा 01 एवं खेढ़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति में शासकीय निर्देशों के अवहेलना के मामले में कलेक्टर श्री राहुल देव ने तत्काल संज्ञान में लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकता की नियुक्ति में शासकीय निर्देशों के अवहेलना करने पर मूल्यांकन समिति में सम्मिलित तात्कालिक परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजू चतुर्वेदी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर तत्कालीन परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजू चतुर्वेदी की एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है।