केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का आखिल भारतीय तैलिक महासभा ने किया सम्मान।
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का आखिल भारतीय तैलिक महासभा ने किया सम्मान।
नई दिल्ली केकांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में अखिल भारतीय तैलिक महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं दिग्गज नेताओ ने शरीक किये । उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू को सम्मानित किया गया । साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधन करते हुए कहा कि साहू समाज का इतिहास गौरवशाली है हमारे पुरखों ने इस समाज को गढ़ने और संवारने के लिए एक समाजिक आदर्श स्थापित किए हैं । जिसमें तेली समाज में त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त तेली समाज की आराध्य माता कर्मा ने समाजिक कुरूतिया का विरोध और भक्ति की मिसाल स्थापित किये, तो वही तेली समाज में दानशीलता का परिचय दानवीर भामाशाह ने दिया, अस्पृश्यता को दूर करने राजिम भक्तिन माता ने समाजिक पहल चलाईं, इसके साथ साथ साहू समाज के गौरवशाली इतिहास में भानेश्वरी माता, सत्यनारायण बाबा का आशीर्वाद तेली समाज को सदैव मिल रहा है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस समृद्धि पंरपरा को निष्ठा के साथ आगे बढ़ायेंगे। मेरे समाजिक – राजनितिक जीवन में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं भी समाज की पुरी निष्ठा से सेवा करने के लिए संकल्पित हूं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, रामलाल गुप्ता,भस्में जी, अशोक साहू, डॉ सीयाराम साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू,आभा गुप्ता, प्रीतम बीरेंद्र साहू, बालेश्वर साहू,टहल साहू, संदीप साहू,सहित सभी प्रदेशों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।