लोरमी

डी.एस.ई स्कूल लोरमी- नव निहालों ने जाना यातायात का नियम

नव निहालों ने जाना यातायात का नियम

लोरमी - दिल्ली स्कूल आफ एजुकेशन लोरमी ,सी बी एस ई विद्यालय में आज प्री प्राइमरी की कक्षाओं में ट्रैफिक सिग्नल / यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई ।इस क्रियाकलाप के अंतर्गत शिक्षिकाओं के द्वारा थर्माकोल से ट्रैफिक -*सिग्नल लाल पीला हरा* की उपयोगिता बहुत ही सुंदर ढंग से अभिनय कर प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही साथ सभी विद्यार्थियों से इस संबंध में सवाल जवाब भी किया गया ।सभी विद्यार्थियों ने अभिनय के साथ ट्रैफिक नियमों को जाना समझा और साझा भी किया । कुछ बच्चों के द्वारा यातायात नियम पर कविता तथा स्लोगन भी बोला गया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों तक यातायात को जानना और समझना था । इस क्रियाकलाप में मुख्य रूप से संगीता सिंह एवं कोमल नामदेव सक्रिय रूप से मौजूद रहे । अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वैशाली गुप्ता संस्था प्रमुख अजय सिंह एवं विद्यालय के डायरेक्टर संजय सिंह ने शिक्षिका एवं बच्चों की सहभागिता की सराहना की.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles