
कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ का तीन दिन प्रदर्शन 29 से

छग राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रांतीय आह्वान पर 29 से 31 जुलाई तक नवा रायपुर तुता में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मांग पूरी न होने पर 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है। दो सूत्रीय मांग में उपार्जन केंद्रों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को वर्तमान संविदा वेतनमान 23350 रुपए देने व पिछले धान खरीदी वर्ष 23-24 का 7 माह का वेतन तत्काल जारी करना शामिल है। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर को समिति में नियुक्ति वर्ष 2007 से नियम बनाकर नियमितीकरण की गंग की है। इसकी जानकारी ऑपरेटर संघ के सदस्य गिरीश जायसवाल ने दी