जिला अस्पताल मुंगेली में मरीज के परिजन के साथ गाली गुप्तार एवं झगडा करने कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर युवक के विरूध्द सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया।
मुंगेली- अश्वनी अग्रवाल editor
दिनांक 23.07.2024 को रात्रि करीबन 10:45 बजे जरिये मोबाईल से थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को सूचक खुशबू महिलांगे पिता अनिल महिलांगे निवासी पडाव पारा मुंगेली द्वारा फोन कर बताया कि मेरे पिताजी जिला अस्प० मुंगेली में भर्ती है। जिसे देखने आये है तभी एक व्यक्ति बतमिजी से बात कर महिलाओ से वाद विवाद कर रहा है कि सूचना पर प्र.आर. 347 चन्द्र कुमार ध्रुव के हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर जिला अस्प० मुंगेली से बतमिजी कर रहे युवक राहुल सिंह ठाकुर पिता वीरबहादूर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली को थाना लेकर आये श्रीमान उ.म.नी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली को हालात बताये कि निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली को अवगत कराते हुये अनावेदक युवक राहुल सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे इस्तागाशा क्र. 41/306/2024 धारा 170,126 (2),135 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्यवाही कर श्रीमान एस.डी.एम. महोदय मुंगेली के समक्ष इस्तगाशा पेश किया जेल वारंट मिलने पर जेल दाखिल किया गया ।