सोमवार को मिले लवारसि लाश को मुक्तिधाम की टीम ने दफनाया,
सोमवार को मिले लवारसि लाश को मुक्तिधाम की टीम ने दफनाया,
लवारिस लाश का नहीं मिला कोई परिजन ना ही अपराधियों को पता चल पाया
लोरमी – लोरमी नगर के मुख्य मार्ग से लोरमी लाखासार डोंगरिया मार्ग में स्थित जुगनू फर्नीचर के सामने नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की सोमवार को लाश मिली जिसकी पुलिस के द्वारा जाॅच पंचनामा कर अज्ञात लाश को बुधवार को मृतक के परिजन नहीं मिलने पर पुलिस विभाग व मुक्तिधाम टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टक कराकर मुक्तिधाम में दफनाया गया। वही मृतक की हत्या का कोई भी सुराग पुलिस केा अबतक नही मिल पाया है पुलिस अभी भी अज्ञात लाश के परिजनों एवं उसकी हत्या करने वालों को तलाश कर रही है।
गौरलतलब है कि 22 जुलाई सोमवार की सुबह जुगनू फर्नीचर के मालिक द्वारा थाने में सुचना मिली थी कि उसके घर के सामने नहर में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 से 45 की लाश लावारिस हालत में पड़ी है। जिसका ऊपर का चेहरा कम्बल से ढका हुआ है। जिसके कारण मृतक की पहचान सही रूप से नही हो पा रही। शव की शिनाख्त नही होने पर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर लाश को हॉस्पिटल के मरच्यूरी में रखा गया था जिसे 24 जुलाई बुधवार को पुलिस के द्वारा लवारिस लाश की किसी भी प्रकार से जानकारी नहीं मिलने व परिजन नहीं मिलने के कारण अज्ञात लवारिस लाश को पुलिस के द्वारा मुक्तिधाम टीम के सहयोग से नगर के मुक्तिधाम में मृतक के लाश को विधि विधान से दफनाया गया। वही पुलिस के द्वारा धटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधियो की तलाश कर रही है पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है तो आसपास के लोगो से पुछताछ कर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुयी है। वही पुलिस विभाग के द्वारा जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की बात कहा जा रहा है।
मुक्तिधाम टीम ने पुलिस के साथ अज्ञात लाश को दफनाया –
आपको बता दे कि नगर के मुक्तिधाम टीम के द्वारा हमेशा समाजिक, धार्मिक कार्यो में अपनी सहभागिता निभाते आते रहते है वही अज्ञात लवारिस लाश को भी मुक्तिधाम टीम के द्वारा दफनाया या फिर अंतिम संस्कार किये जाते है पुलिस के साथ मिलकर मिले अज्ञात लाश को विधि विधान के साथ दफनाया गया। इस दौरान मुक्तिधाम टीम के पवन अग्रवाल, शरद डडसेना, नर्मदा कश्यप, जितेन्द्र पाठक, नंदलाल खत्री, पप्पु चंदेल, एसआई सुशील बंछोर, बंटी खत्री, शेरा खान, बिटटु रात्रे, पिंटु हेला उपस्थित रहे।