लोरमी- मुंगेली जिला मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री निरंजन अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा , लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष मिंटू छाबड़ा के द्वारा आज सावन के प्रथम दिवस श्रावण सोमवार के दिन, आंवला,बहेड़ा,और जामुन का पौधा रोपण किया गया ! जिसमे मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पेड़ बचाओ प्राण बचाओ का संकल्प आज बाबाघाट प्रांगण में लिया गया जिसमे मेडिकल एसोसिएशन के उपस्थित सदस्य गण राजेंद्र साहू तिरीथ राम साहू दीपक साहू राजेश साहू जीवन साहू अवधेश राजपूत मुकेश कश्यप आदि सदस्य गण उपस्थित हुए
जवाब जरूर दे
Loading ...