नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होते ही सरकारी स्कूलों में बदलाव का दौर शुरू हो चूका है
बच्चों के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया करायी जा रही
इसी के तहत शासकीय प्राथमिक शाला रोहरा खुर्द, संकुल रोहरा खुर्द विकास खंड मुंगेली में 120 बच्चों कों निशुल्क टाई और बेल्ट का वितरण किया गया |टाई और बेल्ट पाकर नन्हे -मुन्हे बच्चों के चेहरे खिल उठे | कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री दिलीप जाटवर,शिक्षक श्री मती रिनू लाल, श्री महेंद्र यादव, श्री भूषण पात्रे, श्री गजेंद्र सोनवानी एवं शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री मती सुक्रिति मंगेशकर उपस्थित थे |
जवाब जरूर दे
Loading ...