खेलमुंगेलीलोरमी

जिला स्तरीय मिनी शतरंज चैंपियनशिप में अंश व सौम्या बने चैंपियन

*जिला स्तरीय मिनी शतरंज चैंपियनशिप में अंश व सौम्या बने चैंपियन

मुंगेली- अश्वनी अग्रवाल editor

लोरमी – मुंगेली जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय मुंगेली जिला स्तरीय मिनी अंडर- 07,09,11 एवं 13 वर्ष बालक-बालिका शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन दिनांक 17/07/2024 को कबीर भवन नया बस स्टैंड, लोरमी में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में कुल 47 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे अंडर 07 बालक वर्ग में प्रथम स्थान जे. अचिन्त्य राव, बालिका वर्ग में काव्या सिंह कुर्रे,
अंडर 09 बालक वर्ग में प्रथम- लवकेश सिंह राजपूत, द्वितीय- शौर्य सिन्द्राम, तृतीय-आद्वित उपाध्याय, बालिका वर्ग में प्रथम-संजीवनी कुर्रे, द्वितीय- आभाश्री साहू, तृतीय-निधी चक्रधारी,
अंडर 11 बालक में प्रथम-रणवीर वाधवा, द्वितीय- दुर्गेश कश्यप, तृतीय- सुधीर कुमार कश्यप,
अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम-अंश केशरवानी, द्वितीय-अंशुल शर्मा , तृतीय-गौरव बांधे।, बालिका वर्ग में प्रथम- सौम्या सिंह राजपूत, द्वितीय-अदिती पाटकर रहें। सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया एवं स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण प्रत्र संघ के द्वारा प्रदान किया गया।
इस स्पर्धा में चयनित प्रतिभागी 01 से 04 अगस्त को दुर्ग जिले में आयोजित होने वाली छ ग राज्य अंडर 07,09,11,13 वर्ग की शतरंज स्पर्धा में भाग लेकर मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि शुक्ला -प्रतिनिधि , न.प.लोरमी, विशिष्ट अतिथि श्री विजय अग्रवाल -संरक्षक, मुंगेली जिला शतरंज संघ, श्री सुबोध कुमार सिंह -अध्यक्ष-मुंगेली जिला शतरंज संघ मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस स्पर्धा के पुरस्कार प्रयोजक आर्ट ऑफ लिविंग परिवार जिनमे श्री राकेश तिवारी, श्री हरजिंदर छाबड़ा, श्री निरंजन साहू, श्री रामगोपाल अग्रवाल, श्री भूपेंद्र कश्यप, श्रीमती लीना छाबड़ा, श्रीमती प्रेमा अग्रवाल मुख्यरूप से उपस्थित थे। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश वन्दे,उप निर्णायक दीपक बंजारे निर्णायक- सोमेश सिंह राजपूत, राजेश पाटले, हिमेश जोशी थे।
संघ के सदस्य सूर्यकान्त शर्मा , युगल किशोर राजपूत, कामता सिंह कुर्रे , रामकुमार बघेल आदि उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles