पुलिसबड़ी खबरमुंगेलीलोरमी

लोरमी में गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

थाना लोरमी

  • लोरमी में गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

दिनांक 17.07.2024

आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 269/24 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध आरोपी के कब्जे से 2.950 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 18000 रूपये, एक नग मोटर सायकल किमती 25000/ रूपये बरामद किया गया

मुंगेली- अश्वनी अग्रवाल

श्रीमान उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, श्री गिरिजा शंकर जायसवाल (IPS) के आदेशानुसार एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली पंकज पटेल के मार्गदर्शन मे एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती माधुरी बिरही लोरमी के निर्देशन में थाना लोरमी क्षेत्र में अवैध जुआ सटटा शराब एवं गांजा परिवहन पर कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में दिनांक 17.07.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की तीन व्यक्ति मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र. सीजी 28 पी 5753 मे अवैध मादक पदार्थ मसना मसनी की तरफ से लोरमी तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम पैजनिया नहर रोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 28 पी 5753 को रोककर आरोपीगण 1. गणेश रजक पिता पुरन उम्र 24 वर्ष साकिन मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर 2. अभिजीत मालिया पिता बिंदा उम्र 21 वर्ष साकिन मटियारी थाना सीपत 3. विद्यानंद शिकारी पिता लोचन उम्र 19 वर्ष साकिन विजयपुर थाना तखतपुर के कब्जे से एक प्लास्टिक झोला मे 02 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को पृथक पृथक तौल कर शीलबंद कर मादक पदार्थ गांजा 2.950 किलो ग्राम किमती 18000 हजार रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 28 पी 5753 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण गणेश रजक, अभिजीत मालिया, विद्यानंद शिकारी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन. डी.पी.एस.एक्ट का पाये जाने से दिनांक 17.07.2024 को गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, सउनि लखीराम नेताम, प्र.आर.17 प्रकाश शुक्ला, प्रआर 346 बालीराम ध्रुव आर. 132,362,198 की अहम भूमिका रही।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles